नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत के नावकोठी बाजार स्थित गणपति श्रृंगार पूजा सामग्री व सजावट की दुकान में लगी भीषण आग में घर,दुकान सहित सभी सामग्री जलकर राख हो गई।इस अगलगी की घटना में लगभग 15 लाख छति का अनुमान लगाया गया।इस घटना के बाद मुखिया संघ के जिला महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के द्वारा पीड़ित परिवार नीतिश जायसवाल को निजी फंड से ₹51 हजार मदद किया।वहीं मुखिया जी ने एक नई पहल की शुरूवात करते हुए पीड़ित परिवार के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरु किया जो एक मिशाल बन गया।मुखिया राष्ट्रपति कुमार के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर मार्मिक अपील के बाद संपूर्ण ग्राम सहित प्रखण्ड से लगभग 7 लाख चंदा के रूप में इकट्ठा हो गया जो एक मिशाल बन गया।इस सहयोग राशि में डॉक्टर, इंजीनियर,गैस वितरक, कपड़ा दुकानदार,किराना दुकानदार,चाय दुकानदार,किसान,सब्जी बेचने वाले,मजदूर सभी ने अपना योगदान दिया जो काबिले तारीफ है। किसी ने नकद दिया तो किसी ने बालू और ईंट से मदद की।मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने कहा कि बिना सहयोग का कोई कार्य संभव नहीं है।एक-एक बूंद से घड़ा भरने के मुहावरे को ग्रामीणों ने चरितार्थ कर दिया है।अग्नि पीड़ित परिवार की सहयोग क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।नावकोठी मुखिया के इस पहल की सभी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
अग्नि पीड़ित की मदद के लिए मुखिया ने जुटाया 7 लाख की सहायता राशि
