दिवाली के पटाखों का फायदा उठाकर 6 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग ..मौके पर ही…

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मानेसर स्थित कासन गांव में पुरानी रंजिश के चलते दिवाली की रात एक परिवार के छह लोगों को गोली मारने का मामला सामने आया है। इस गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात के बाद से पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों ने घर में घुसकर पटाखों के शोर के बीच दिवाली की पूजा कर रहे परिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान परिवार की एक महिला को बचाने के लिए आगे आए कुत्ते को भी एक गोली लगी गई।

पुलिस को इस गोलीकांड के पीछे होली पर हुई आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम देने का अंदेशा है। यह वारदात गुरुवार रात सवा आठ बजे के करीब की है। प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। उधर, इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है। स्‍थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की चार टीमें जांच में जुट गई हैं।

Share
Now