राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंदिर मज्जिद से जुड़ा बयान फिलाहल काफी चर्चाओं है। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य मैनपुरी दौरे पर थे। तो वही पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और धमकी भी दी।
संभल की घटना पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा देखिए अगर गड़े मुर्दे उखाड़ेंगे तो मस्जिद में मंदिर खोजने वालों को बहुत महंगा पड़ेगा, इसलिए हर मस्जिद में मंदिर खोजना बंद कर दें क्योंकि अगर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे। जहाँ उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा की इतिहास इस बात का गवाह है बद्रीनाथ, केदारनाथ,जगन्नाथ पुरी,रामेश्वरम यह सब बौद्ध तीर्थ स्थल थे इन सब को हिंदू धर्म में बदल दिया गया है। अगर ऐसा है तो बात यहां नहीं रुकेगी, बात इसके आगे भी जाएगी।
मौर्य ने पूछा कि सम्राट अशोक ने 84 हजार बौद्ध स्तंभ बनाए थे आखिर वह कहां चले गए। यानी कि इन्हीं लोगों ने उनको तोड़कर मंदिर बनाया है तो अगर मस्जिद में मंदिर खोजा जाएगा तो मंदिर में बौद्ध मठ खोजा जाएगा।
हिंदू मुस्लिम करके मुद्दों से भटका रही सरकार
जरुरी समस्याओ पर पर्दा डालने के लिए सरकार हिन्दू मुस्लिम की राजनीती ले रही है। ताकि उन्हें जनता को कोई जवाबदेही न देनी पड़े और जनता हिन्दू मुस्लिम मंदिर मज्जिद के मुद्दे में ही फसी रह जाए। जिससे सरकार की कलई ना खुले, सरकार की असफलता का जिक्र ना हो, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बहस ना हो, बेरोजगारी पर चर्चा ना हो, महंगाई पर चर्चा ना हो, जाति जनगणना पर चर्चा ना हो।