स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया विरोधियों पर तीखा वार…

दरअसल पूर्वांचल में सियासी रण में 300 पार या टक्कर दमदार गूंज रहा है। और इस बीच समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नामांकन के बाद से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि अपनी पारंपरिक पडरौना सीट क्यों छोड़कर वो फाजिलनगर पहुंचे। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना के दौर में जनता के लिए उन्होंने खूब काम किया। और स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि फाजिलनगर विधानसभा, विकास अछूता था, इस वजह से उन्होंने फाजिलनगर जाने का फैसला लिया। और समीकरणों के लिहाज से सपा अध्यक्ष ने मुझे फाजिलनगर भेजा।

दरअसल विरोधियों के डर के चलते फाजिलनगर गए?और इस सवाल के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां गया हूं वो समाजवादी पार्टी की हारी हुई सीट है। उन्होंने कहा कि डरने वाला राजनीति नहीं करता। मैं फाजिलनगर से लोगों की मांग के चलते चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि आरपीएन सिंह की जगह कोई भी बड़ा नेता आ जाए तो उसे भी हरा दूंगा। और मैंने आरपीएन सिंह की मां को हराया। मैं जमीन पर काम करने वाला नेता हूं, इसलिए हर हाल में फाजिलनगर जीतूंगा।

सीएम योगी को लेकर ये बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिले की सातों सीटें जीतने का दावा किया। और उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी में मैंने अपने बेटे उत्कर्ष के लिए कभी टिकट नहीं मांगा। और मैं अगर भाजपा में 5 साल नहीं रहता तो मुझे कैसे पता चलता कि भाजपा में सिर्फ अपने चहेतों को मौका मिलता है, पिछड़ों, दलितों को नहीं। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी को भी abp के साथ बातचीत में घेरा। और स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक मुख्यमंत्री ये कह रहा है कि वो क्षत्रियों में पैदा हुए हैं, इसका उन्हें गर्व है। ऐसा कौन सा मुख्यमंत्री बोलता है, सीएम किसी एक जाति का नहीं होता।

रिर्पोट, बाशु कुमार

Share
Now