Swami Prasad Maurya ने बीजेपी-संघ को कहा नाग, बोले – स्वामी रूपी नेवला खत्म करके ही दम लेगा

स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) ने बीजेपी और संघ पर तंज कसा है. उन्होंने संघ को नाग और बीजेपी को सांप कहा है. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद ने खुद को नेवला बताया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब यूपी सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को निशाने पर लिया है. अपने ताजा ट्वीट में स्वामी में संघ को नाग और बीजेपी को सांप कहा है. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद ने खुद को नेवला बताया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा.’

Share
Now