
साहिबगंज:लोक जनशक्ति पार्टी चिराग गुट के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान के आवसीय कार्यालय गोंडाबाड़ी हटिया में लोजपा के नगर अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर के नेतृत्व में लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरखी मनाई।जहां सभी कार्यकर्ताओ ने स्व रामविलास पासवान के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नम आंखों से याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के 50 साल के बेदाग जीवन को भुलाया नही जा सकता।वे हमेशा दबे कुचले दलित वंचित शोषित अकलियत की आवाज को उठाते रहे।अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि आज भी उनके किये गए कार्यो को भुलाया नही जा सकता।श्री ठाकुर ने कहा कि उनकी कमी हमेशा हमलोगों को महसूस होगी।मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह,जिला प्रवक्ता वरुण प्रकाश पासवान, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर वर्मा,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संत लाल रामानी सहित कई लोजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे