सुपौल का टॉप टेन अपराधी बखरी से गिरफ्तार

रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/ बखरी पुलिस एवं सुपौल एसटीएफ ने थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने बताया कि सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली वार्ड 7 निवासी जय नारायण चौधरी के पुत्र शंभू चौधरी सुपौल का टॉप टेन अपराधी है जो पुलिस के ताबिश के कारण बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव अपने ससुराल में छिपा हुआ था, जिसे बखरी थाना के सहयोग से सुपौल एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। गिरफ्तार शंभू चौधरी के ऊपर सुपौल जिला के भाप्तियाही थाना में हत्या,लूट, आर्म्स एक्ट सहित
कई संगीत मामले के आरोपी है।

Share
Now