वूशु में राज्य स्तरीय सब जूनियर खेल प्रतियोगिता के लिए सुमन एवं सोहेल का चयन

विमल इजुकेशनल जोंन स्कूल ककना, समुखिया मोड, बांका के सुमन कुमार एवं सोहेल अंसारी का चयन राज्य स्तरीय वूशु खेल प्रतियोगिता के सब जूनियर में हुआ। इस बात की जानकारी मिलते ही बांका जिला के खेल प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों बच्चे मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं।इन दोनों बच्चों में अपने जिले का नाम रोशन करने का जुनून भरा है।इसी जुनून के बलबूते इन दोनों बच्चों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर अपना नाम दर्ज करवा लिया । दोनो बच्चे तिरहुत फिजिकल कॉलेज झपहा, मुज्जफरपुर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।बांका के खेल प्रेमियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बांका का नाम अंकित करने की कामना की ।इस प्रतियोगिता में चार सौ से अधिक बच्चों के आने की संभावना है। इस बात की जानकारी विद्यालय परिवार की ओर से ऋतिकेश कुमार सिंह ने दी । मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now