हैदराबाद से दो युवक साइकिल से ही सुलतानपुर(यूपी) के लिए निकल पड़े। 12 दिन का सफर तय करने के बाद शनिवार को उन्होंने अपने जनपद की सीमा पर पहुंचने के बाद राहत की सांस ली।
सुलतानपुर जनपद के महमदपुर पटखौली निवासी शेर अली व बरसाती अली हैदराबाद में समोसा बेचते थे। लॉकडाउन के चलते काम-बाज बंद हो गया। उनके पास जो रुपये थे वह खाने-पीने में खर्च हो गए।
आने वाले समय में मुसीबत देखते हुए दोनों 20 अप्रैल को साइकिल लेकर घर के लिए चल पड़े। शनिवार को सुलतानपुर सीमा में पुलिसकर्मियों ने रोका।
पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि सड़क के किनारे बस्ती में रहने वाले लोग खाने-पीने की सामाग्री मुहैया कराते रहे। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने बिस्टिक व नमकीन दिया। कोहड़ौर पुलिस ने दोनों का नाम-पता रजिस्टर में दर्ज करने के बाद उन्हें स्कूल में 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने का सुझाव दिया। पुलिस की शर्त मानने के बाद सभी को जाने दिया गया।