आर पार के मूड में कांग्रेस के 06 बागी विधायक किए अयोग्य घोषित सुक्खू CM…..

हिमाचल में जारी सियासी उथलपुथल का पटाक्षेप होता नजर आ रहा है.पार्टी आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये बहुत दुखद है कि हमने हिमाचल की राज्यसभा सीट खो दी है. पूरे देश ने हिमाचल के राज्यसभा का चुनाव देखा. उन्होंने कहा कि हमने एक कोर्डिनेशन कमेटी बना दी है, जो सरकार और पार्टी के बीच कॉर्डिनेशन का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हम यूनाइटेड हैं, हमारे पास पूरे नंबर हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी का बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि सुक्खू ही हिमाचल के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

क्या सीएम सुक्खू 5 साल तक सीएम रहेंगे इस सवाल के जवाब में कांग्रेस पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार है और सुक्खू सीएम हैं. सभी विधायक 5 साल तक कांग्रेस सरकार चाहते हैं…यहां कोई ऑपरेशन लोटस नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे सीएम ने स्वीकार किया कि कुछ विफलता हुई है, लेकिन यह आगे जारी नहीं रहेगा. हमने सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से बात की है. हमने पीसीसी अध्यक्ष, सीएम से बात की है. एक दौर की चर्चा बाद में होगी. सभी ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं. अब सब मिलकर काम करेंगे हम पार्टी और सरकार के बीच 5 से 6 सदस्यों के साथ एक समन्वय समिति बना रहे हैं. वे पार्टी को बचाने और सरकार को बचाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे.

वहीं पर्यवेक्षक भूपिंदर हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने राज्यसभा सीट क्यों खोई, इस पर चर्चा हुई है. हमने सबके मतभेद दूर कर दिए हैं. अब लोकसभा चुनाव लड़ेंगे औऱ जीतेंगे. कोर्डिनेशन कमेटी में सीएम और दिल्ली से एक नाम दिया जाएगा. इनका काम आपस में सहमति बनाना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 5 साल चलेगी. सुक्खू ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. हुड्डा ने कहा कि सीएम, पीसीसी, डिप्टी सीएम और तीन सदस्यों वाली 6 सदस्यीय कोर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाएगा. इन तीन सदस्यों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी.

Share
Now