राजधानी दिल्ली में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के सीनियर अधिकारी ने चाणक्यपुरी के बापू धाम स्थित अपने निवास स्थान पर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त केशव सक्सेना (57 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह अपने बेडरूम में एक चादर का उपयोग करके लटके पाए गए।
सक्सेना को सुबह 7 बजे के आसपास उनकी पत्नी ने अपने कमरे में फांसी पर लटका देखा। इसके बाद उन्हें तुरंत चाणक्यपुरी के प्राइमस अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में पूरी जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल पुलिस उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
नई दिल्ली जिला के डीसीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक आईआरएस अधिकारी ने बुधवार को बापू धाम स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली। परिवार की ओर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।