BJP विधायक के 11 साल के बेटे की अचानक मौत ! परिवार में मचा कोहराम…..

उत्तर प्रदेश के एटा जिले की विधानसभा जलेसर से भाजपा विधायक संजीव दिवाकर के 11 वर्षीय पुत्र रेनू की आगरा स्थित निवास पर मंगलवार दोपहर मौत हो गई। शव यहां आते ही लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

विधायक का परिवार आगरा के सिकंदरा स्थित भावना स्टेट में रहता है।

बताया गया है कि रेनू की दोपहर के समय अचानक तबीयत खराब हुई। तुरंत परिजन उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां उसे मृत बता दिया गया। इसके बाद शव को जलेसर स्थित आवास पर लाया गया। इससे पहले ही सूचना मिलने पर वहां पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं परिचितों व समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया। शव के आने तक अपार भीड़ एकत्रित हो गई। बाबा मुन्नीलाल ने बताया कि रेनू कक्षा आठ का छात्र था और पढ़ने में काफी तेज था।

Share
Now