रिपोर्ट चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर बखरी अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीसीएलआर किशन कुमार ने की।बैठक को संबोधित करते हुए डीसीएलआर ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह से तैयार है। मुहर्रम जुलूस में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह से बचें और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाए। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि नियम में सभी बंधे हुए हैं। कानून को मद्देनजर रखते हुए पर्व सौहार्द तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाए। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले का खैर नहीं। डीजे बजाने और जुलुस में मोटरसाइकिल चार पहिया वाहन पर प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य है। प्रत्येक अखाड़ा कमिटी पचीस लोगों का आधार एवं फोटो देना होगा। मौके पर बखरी बीडीओ महेश चंद्र, नावकोठी बीडीओ चिरंजीवी, बीडीओ गढ़पुरा हरिमोहन कुमार,सीओ बखरी राकेश कुमार चौधरी,सीओ गढ़पुरा राजन कुमार,सीओ नावकोठी सूरज कुमार,बखरी अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार, गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अग्निशमन विभाग के श्रवण रविदास, प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान जिला परिषद घनश्याम राय, उपमुख्य पार्षद ज्ञानति देवी,पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, तुफैल अहमद खान, कांग्रेस नेता कमलेश कंचन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय,समाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता गौरव कुमार,मो अली राज,मो अबुल, लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान,गौतम सिंह, गोपाल शर्मा,मो समीम, रामबली महतो,जकीहसन अंजूम,अनुमंडल कार्यालय के स्टोनो मंतोष यादव के अलावे मुहर्रम अखाड़े कमिटी के लोग मौजूद थे।
