अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल सन्नी कुमार सौरव ने इंटर परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण


बखरी(बेगुसराय) मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने इंटर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है.उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों के अनुपात में उनके बैठने के लिए उपलब्ध स्ट्रेंथ,परीक्षा के लिए विद्यालय द्वारा की गई तैयारी के अलावा अन्य सुविधाओं को भी देखा तथा केंद्राधिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सीओ शिवेंद्र कुमार भी मौजूद थे.अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तीनों परीक्षा केंद्र में प्रतिनियुक्त वीक्षक मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे.इसके अलावे सुपर जोनल दंडाधिकारी,जोनल दंडाधिकारी तथा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है.जिसमें सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह,जोनल दंडाधिकारी बीडीओ बखरी महेशचंद्र,प्रशिक्षु एसआई विश्वजीत कुमार तथा उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी सीओ शिवेंद्र कुमार व प्रशिक्षु एसआई पुष्पलता को प्रतिनियुक्त किया गया है.जबकि सेंटर पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में गढ़पुरा सीडीपीओ अनूप कुमार जायसवाल को हाई स्कूल शकरपुरा,एमओ श्रीमति स्वाति को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी तथा एमबीडीआई कॉलेज रामपुर में बीसीओ बखरी मेराज आलम को प्रतिनियुक्त किया गया है.इधर अनुमंडल सभाकक्ष में तीनो परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक,मजिस्ट्रेट के साथ एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बैठक कर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने का निर्देश दिया है.एसडीएम श्री सौरव ने सभी केंद्राधीक्षक तथा मजिस्ट्रेट को जानकारी देते हुए बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा का भी व्यवस्था रहेगा.ताकि किसी प्रकार के विद्यार्थी द्वारा नकल पर लगाम लगाये जा सके.इसके अलावा परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल,ब्लु चुप,पेजय आदि सामान नही ले जा सकेंगे.वही परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश करने से पहले जुता मौजा के बदले चप्पल पहनकर जाना होगा.मालूम हो कि एक फरवरी से शुरू हो रही बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा के लिए बखरी में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के छात्राओं हेतु तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जिनमें एमबीडीआई काॅलेज रामपुर,उच्च विद्यालय शकरपुरा तथा मध्य विद्यालय बखरी में इंटर कॉमर्स,आर्ट व साइंस विषय के छात्रा शामिल हो रहे हैं.

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान

Share
Now