सड़क पर स्टंट करना नई नवेली दुल्हन को पड़ा महंगा! लहंगा पहन कर चला रही थी……..

सोशल मीडिया के बढ़ते चलन ने लोगों को रील और वीडियो बनाने के पीछे पागल कर दिया है. कब कहां कैसे रील बनानी है, इसका लिहाज भूलकर लोग हर वक्त वर्चुअल वर्ल्ड में ही जीने लगे हैं. अब तो दूल्हा दुल्हन अपनी शादी की फोटो शूट और विडियोज के लिए भी रील मोड में ही चले गए हैं और पब्लिक प्लेस को अपनी सोशल मीडिया व्यूज और लाइक्स का माध्यम बनाने लगे हैं. इस दौरान वो सेफ्टी का भी ख्याल भी रखते जो किसी बेवकूफ़ी से कम नहीं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन लहंगा पहनकर सड़क पर स्कूटी चला रही थी. जिसे देखते ही दिल्ली पुलिस ने गजब का काम किया.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर वीडियो में एक दुल्हन लहंगा पहनकर सड़क पर स्कूटी चलाते हुए रील बनाती दिखी. जैसे ही दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर साझा हुआ दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया और फौरन उसे चालान भेज दिया. साथ ही ऐसी बेवकूफ़ी पर फटकार भी लगाई. delhi.police_official ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चालान की कॉपी के साथ ये वीडियो भी शेयर किया है.

बिज़ी रोड पर रील बनाना दुल्हन का पड़ा महंगा
सड़क पर स्कूटी चलाती दुल्हन का वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया. लेकिन जैसे ही इस पर दिल्ली पुलिस की नजर पड़ी तो दुल्हन की बैंड बज गई. दरअसल, वायरल वीडियो में गोल्डन लहंगा पहने एक दुल्हन भीड़भाड़ वाली बिज़ी सड़क पर स्कूटी दौड़ाती नजर आ रही है. इस दौरान उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखा, जो ट्रैफिक रूल का उल्लंघन तो है ही, साथ ही सुरक्षा के नजरिये से भी बड़ी लापरवाही है. साथ ही उसके पास उस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था बस दिल्ली पुलिस को मौका मिल गया इस रील वाली दुल्हन को सबक सिखाने का.

Share
Now