गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना जारी दोनों गेट बंद staff भी…

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 के प्री पीएचडी शोधार्थी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को दोपहर एक बजे से ही मुख्य द्वार बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दोपहर 3 बजे से हिन्दी विभाग के बगल में स्थित गेट भी बंद कर दिया गया। इससे कई शिक्षक व कर्मचारी विश्वविद्यालय की गाड़ी समेत परिसर में ही फंस गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

करीब 100 की संख्या में जुटे शोधार्थियों की मांग है कि या तो उनकी परीक्षा जल्द से जल्द कराए जाने की तिथि घोषित की जाए या प्रमोट किया जाए। जब तक कोई एक मांग नहीं मान ली जाती, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह व चीफ वार्डेन डॉ. शिवाकांत सिंह ने करीब तीन घंटे तक शोधार्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिर शोधार्थियों ने अपना प्रदर्शन खत्म नहीं किया।

उधर अपनी कक्षाएं लेकर अपराह्न तीन बजे के बाद निकले शिक्षक परिसर में ही फंसे हुए हैं। सभी कर्मचारी व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने भी उन्हें गाड़ी समेत निकल जाने का आग्रह किया लेकिन शोधार्थी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। शोधार्थी कमलकांत राव ने कहा कि उनकी सिर्फ दो ही मांगें हैं। सत्र 2019-20 के शोधार्थियों को प्रमोट किया जाए या परीक्षा की तिथि घोषित की जाए। प्री पीएचडी कोर्स छह महीने में पूरा हो जाना चाहिए था। ढाई साल बाद भी विवि प्रशासन कह रहा है कि उनका कोर्स अधूरा है।

Share
Now