पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र हर्ष राज की दिन दहाड़े हत्या,प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती लोगों ने क़ानून व्यवस्था पर उठाए सवाल…

बीएन कॉलेज के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या..

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. बीएन कॉलेज के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर कोहराम मच गया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं, दोपहर एक बजे के आसपास हुई इस हत्या के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी परीक्षाएं रद्द कर दी है और मंगलवार को यूनिवर्सिटी और कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है,बिहार की राजधानी पटना में ऐन चुनाव से पहले पटना लॉ कॉलेज कैंपस में 22 साल के छात्र हर्ष राज की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है,पुलिस ने बताया कि मृत छात्र वैशाली जिले का रहने वाला है. यह घटना लॉ कॉलेज हॉस्टल कैंपस में हुई है. पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही लॉ कॉलेज आता है. बताया गया है कि इसी लड़के का पिछले दिनों कुछ लोगों से विवाद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. कॉलेज के लड़कों ने बताया कि डांडिया नाइट कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ था.

अभियुक्त चंदन कुमार बीए के छात्र हैं. उन्हे बिहटा से गिरफ़्तार किया गया है.

सूत्र, हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हुई है.
गिरफ़्तार चंदन कुमार खुद भी छात्र हैं और वो जैक्सन हॉस्टल में रहते हैं. चंदन कुमार पटना से सटे बिहटा के अम्हारा गांव के रहने वाले हैं.
सिटी एसपी भारत सोनी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया, “चंदन कुमार बीए के छात्र हैं. उन्हे बिहटा से गिरफ़्तार किया गया है. अभी तक जो सूचनाएं हैं, उसके मुताबिक़ बीते अक्तूबर में आयोजित डांडिया नाइट में चंदन कुमार सहित कुछ छात्रों का विवाद हर्ष राज और उनके दोस्तों से हो गया था. इसके बाद से लगातार दोनो पक्षों में छिटपुट विवाद होता रहता था. इसी से गुस्साए चंदन कुमार सहित दस लड़को ने हर्ष राज पर हमला किया.”

पटना विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या के बाद तमाम अधिकारी पीएमडीएच पहुंचे…

पटना सिटी एसपी (ईस्ट) भारत सोनी ने इस हत्याकांड पर बताया, “हमारी टीम इस मामले के सारे फुटेज और तकनीकी साक्ष्य कलेक्ट करके इस पर काम कर रही है. पटना यूनिवर्सिटी के कई हॉस्टल्स पर छापेमारी की गई है और जो आपराधिक गतिविधि के हैं उनसे पूछताछ की जा रही है,पटना विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या के बाद तमाम अधिकारी पीएमडीएच पहुंचे. पीएमसीएच की सुरक्षा बढ़ाई गई. जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. टीएसपी एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम पीएमसीएच पहुंची है, हत्या के विरोध में पटना विश्वविद्यालय से कारगिल चौक तक छात्रों ने प्रदर्शन किया. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. छात्रों ने गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस जाम हटवाने पहुंची, लेकिन छात्र अड़े रहे, नोकझोंक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क खाली करवाया. इस दौरान कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है!

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now