ईद पर मस्जिद के सामने कुरान जलाने की घटना पर मुस्लिम दुनिया में कड़ी प्रतिक्रिया! इस्लामिक देश बोले अब बर्दाश्त नहीं….

स्वीडन में बकरीद के मौके पर कुरान जलाने जाने की घटना को लेकर इस्लामिक देशों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. स्वीडन में बुधवार को स्टॉकहोम सेंट्रल मस्जिद के सामने 37 साल के एक शख्स ने कुरान को फाड़कर उसमें आग लगा दी थी. शख्स ने यह काम लगभग 200 लोगों की मौजूदगी में किया जिनमें से कई लोग कुरान जलाए जाने का समर्थन कर रहे थे. ईद-उल-अजहा की छुट्टियों में मस्जिद के सामने कुरान जलाए जाने की घटना पर सऊदी अरब, तुर्की, मोरक्को जैसे मुस्लिम देशों के साथ-साथ मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने भी भारी नाराजगी जाहिर की है.

स्टॉकहोम सेंट्रल मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले शख्स का नाम सलवान मोमिका है जो सालों पहले इराक से भागकर स्वीडन आ गया था. स्वीडन के अधिकारियों से कुरान को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मिलने के बाद मोमिका ने बुधवार को कुरान जलाने के काम को अंजाम दिया.

शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मोमिका सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए कुरान की एक प्रति को हवा में उछालते दिख रहा है. इसके बाद वो कुरान को फाड़कर उसे आग के हवाले कर देता है. वो स्वीडन का झंडा लहराता हुआ भी दिख रहा है

वहां उपस्थित कुछ लोग कुरान जलाने के विरोध में अरबी भाषा में ‘अल्लाह महान है’ चिल्ला रहे थे तो कुछ लोग कुरान जलाए जाने के समर्थन में भी नारे लगा रहे थे.

कुरान जलाए जाने पर भड़का सऊदी अरब

इस्लामिक देश सऊदी अरब ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. सऊदी के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह के घृणित कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, ‘इन घृणित और बार-बार गए जा रहे कृत्यों को किसी भी औचित्य के साथ स्वीकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे कृत्य स्पष्ट रूप से नफरत और नस्लवाद को उकसाते हैं. ये सहिष्णुता, संयम और चरमपंथ खत्म करने के मूल्यों को आगे बढ़ाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के विरुद्ध हैं. ऐसे कृत्य नागरिक और देश के बीच के संबंधों में पारस्परिक सम्मान को कम करते हैं.’

तुर्की भी भड़का

स्वीडन में कुरान के कथित अपमान की घटनाओं से तुर्की हमेशा से नाराज रहा है. इसी कारण वो स्वीडन के नेटो में शामिल होने के रास्ते में रोड़ा भी बनता रहा है. अब एक बार फिर स्वीडन में कुरान जलाने की घटना से तुर्की नाराज हो गया है. कुरान जलाए जाने को जघन्य कृत्य करार देते हुए तुर्की के विदेश मंत्री ने इसकी कड़ी आलोचना की है.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इस तरह के इस्लाम विरोधी कृत्यों को अंजाम देने की अनुमति देना अस्वीकार्य है. इस तरह के जघन्य कृत्यों को अनदेखा करना अपराधी में सहभागी होने की तरह है.’

तुर्की सरकार के संचार निदेशक फहार्टिन अल्तुन ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने और यूरोपीय अधिकारियों, विशेष रूप से स्वीडन अधिकारियों की तरफ से हमारे धर्म के प्रति नफरत की लगातार हो रही घटनाओं से थक गए हैं.’

Share
Now