अजीब गरीब शादी: किन्नर में धूमधाम से रचाई शादी बारात भी निकली लोगों ने दी….

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर में देवोत्थान पर शादियों की धूम के बीच अलग तरह का वैवाहिक आयोजन हुआ। जहां एक किन्नर ने कुल देवता संग शादी की। नगर में धूमधाम से उसकी बरात निकाली गई। जिसमें साथ किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए।

अवागढ़ की निशा किन्नर ने अपने कुल देवता के साथ विवाह किया। मोहल्ला कोलियान में निशा के आवास पर हल्दी, मेहंदी, सगाई आदि रस्में पूरी की गईं। बुधवार को बैंड-बाजों के साथ निशा की बरात बाजार में निकाली गई। नगर वासियों ने निशा को बधाइयां दीं। इस बरात में एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा के किन्नर बराती-घराती बनकर शामिल हुए, जो बरात में नृत्य करते हुए दिखाई दिए। मोहल्ला तवायफान में विवाह की रस्में अदा की गईं।

बरात चढ़ने से पहले निशा ने मोहम्मद शाह वली की दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाई। इसके बाद बाजार स्थित शंकरजी के मंदिर पर घंटा चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में नगर के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कासगंज से आईं गुरु पूजा किन्नर ने माला पहनाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। नगर गुरु बॉबी किन्नर, सिमरन, पंडित गुड्डी किन्नर, सकीना, डॉ. संतोष कुमारी, चांदनी, बंटू यादव, छोटू, दीपक आदि लोग कार्यक्रमों में शामिल रहे।

Share
Now