शेयर बाजार में गिरावट का तूफान, बजट से पहले 9.50 लाख करोड़ की हानि…..

बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। करीब 9.50 लाख करोड़ रुपये की पूंजी बाजार से बाहर चली गई। यह गिरावट मुख्य रूप से निवेशकों के बीच चिंता के कारण आई, क्योंकि वे आगामी केंद्रीय बजट के बारे में अनिश्चित थे। आर्थिक नीतियों, टैक्स और सरकारी खर्चे को लेकर बाजार में उम्मीदें और अटकलें थीं, जो इस गिरावट का कारण बनीं। बाजार में मंदी आने से निवेशकों को नुकसान हुआ है, और अब सभी की निगाहें बजट पर टिकी हैं, यह देखने के लिए कि सरकार के फैसले बाजार के लिए कितने सकारात्मक या नकारात्मक साबित होते हैं।एक तरफ चर्चा ये भी है की ट्रंप सत्ता संभालते ही अमेरिकी सेन्ट्रल ब्याज दरों में कटौती को बन्द भी कर सकता है। ट्रम्प के फैसले कहि ना कहि शेयर बाजार में बड़ी चिंता बनते नजर आ रहे है,आपकी जानकारी के लिए बता दे की चार महीने में 12 फीसदी ज्यादा शेयर बाजार डूब चूका है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जानिए कौनसे शेयर है जिनमे गिरावट आई ?
निफ्टी पावर ग्रिड
टेक महिंद्रा
विप्रो
टाटा मोटर्स
जोमाटो
रेलाइन्स
hdfc बैंक

Share
Now