घर पर रहकर ही इशिता ने पूरे देश में लहराया परचम! बनी देश की UPSC टॉपर जाने…..

UPSC Topper Ishita: यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 परीक्षा में इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने पूरे देश में पहला स्थान पाया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है.

UPSC CSE 2022 परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहीं इशिता किशोर हमेशा से टॉपर रही हैं. एअर फोर्स बाल भारती स्कूल और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से पढ़ीं इश‍िता ने बचपन में ही ठान लिया था कि वो आईएएस अफसर बनेंगी. aajtak.in ने इश‍िता से उनकी सफलता की कहानी जानी.

तीसरे प्रयास में पाई सफलता
इश‍िता किशोर के पिता एअरफोर्स में अफसर हैं और पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है. इश‍िता ने साल 2014 में बाल भारती से 12वीं की पढ़ाई पूरी की इसके बाद 2017 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. UPSC परीक्षा में ये उनका तीसरा अटेंप्ट था.

पिता को देखकर बनाया लक्ष्‍य
इशि‍ता आज रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि वो ऑल इंडिया टॉपर बनेंगी. जैसे ही रिजल्ट आया तो उनका नाम हर तरफ छा गया. उन्होंने अपनी मां को ये बात बताई तो वो भी खुशी से झूमने लगीं. इश‍िता ने बताया कि मैंने अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखा है. इसलिए बचपन में ही मुझे पिता को देखकर ख्याल आ गया था कि मैं भी बड़ी होकर देश हित में ही कोई ऐसा जॉब करूंगी ज‍िससे पापा की तरह वतन की सेवा कर सकूं.

Share
Now