BJP अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अमील शम्सी द्वारा यतीम बच्चों को पिज्जा पार्टी देकर यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धूमधाम के साथ मनाया गया जन्मदिन…

लखनऊ

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शी अमील शम्सी द्वारा भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर लखनऊ के शिया यतीम खाने में वहां रह रहे अनाथ बच्चों को पिज्जा पार्टी देकर राजनाथ जी का जन्म दिवस मनाया ।

बच्चो के संग केक काट कर व उन्हें उपहार भेट कर राजनाथ को का जन्म दिवस मनाया गया.बच्चो ने खुशी का इजार करते हुऐ अपने प्रिय सांसद और देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को उनके जन्म दिवस की बधाई दी व राजनाथ सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाए।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग मिश्रा अन्नू जी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी जी शिया धर्म गुरू मौलाना रजा हुसैन जी शिया नेता कुमेल रिजवी व शाज़ रिजवी जी उपस्थित रहे।

Share
Now