ताजमहल को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है. ताजमहल है या तेजोमहालय इसको लेकर दावे किए जा रहे हैं. हिंदूवादी संगठन ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर मानते हैं और तेजो महालय कहते हैं. ताजमहल पर हिंदूवादी संगठन की गतिविधि हो रही है. कभी ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया जाता है तो कभी कांवड़ चढ़ाने की कोशिश होती है और अब ताजमहल पर भगवा झंडा फहराया गया है, जिसके वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया है कि ताजमहल पर झंडा फहराने वाली महिला संगठन की पदाधिकारी है और हम इसे तेजो महालय मानते हैं. दो दिन पूर्व भी दो युवकों ने ताजमहल के अंदर जल चढ़ाया था और दोनों युवक अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी बताए गए थे.
महिला ने ताजमहल पर फहराया झंडा
आज फिर से ताजमहल को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ताजमहल पर खड़े होकर भगवा झंडा फहरा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला ताजमहल परिसर में प्रवेश करती है और पर्यटकों के बीच से होकर चलते हुए ताजमहल इमारत तक पहुंच जाती है और झंडा फहरा दिया.
ताजमहल या तेजो महालय का विवाद लगातार सामने आ रहे हैं. हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से बताया गया है कि ताजमहल पर भगवा झंडा फहराने वाली महिला मीरा राठौर है और अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष है.
क्या बोले ताज महल के अधिकारी
ताज महल प्रभारी पुरातत्व विभाग के प्रिंस बाजपेयी ने बताया की लगभग दोपहर 12 बजे ताज महल में एक महिला कपड़ों में छुपा कर कोई कपड़ा ले गई और उसने उस भगवा रंग के कपड़े को ताज महल के मुख्य गुंबद पर लहरा दिया. इसके बाद वहां पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया और अभी तक रोका हुआ है. जांच के बाद आरोपी महिला मीरा राठौर को पुलिस के सुपुर्द किया जायेगा.