Kota, परिजनों ने मोबाइल चलाने से रोका तो नाराज 7वीं की छात्रा ने मौत को लगाया गले…

कोटा शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक कक्षा सातवीं की छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बच्ची अपने परिवार के साथ शहर के बरड़ा बस्ती में रहती थी. वहीं, बस्ती के पास स्थित स्कूल में पढ़ने जाती थी. मृतका की उम्र 14 साल है.

मोबाइल चलाने की आदत से परिजन भी थे परेशान

साथ ही बताया जा रहा है कि बच्ची के मोबाइल चलाने की आदत से परिजन खासा परेशान थे और उसे मोबाइल चलाने को लेकर टोका था. इसी बात बच्ची एकदम से नाराज हो गई और उसने खुदकुशी कर ली. परिजनों ने बताया कि उनके सोने के बाद रात को बच्ची ने सुसाइड कर लिया.

पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सोंपा शव

मामले में थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिवार के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए बच्ची के शव को सौंप दिया गया.

आए दिन सामने आ रहे हैं इस तरीके के मामले

गौर हो कि हाल के कुछ वर्षों में बच्चों के मोबाइल चलाने की आदत तेजी से बढ़ी है, जिसका खामियाजा परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, ताजा मामला कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है.

Share
Now