शनिवार को सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल
, बखरी ;-बेगुसराय के परिसर में स्कूल के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० भगवान प्रसाद सिन्हा, विशिष्ट अतिथि कुमार सर्वेश, स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव, स्कूल प्राचार्य सैयद सोहेल कैसर हाशमी, संस्कृत शिक्षक सह मंच संचालक रामनंदन अज्ञानी एवं शिक्षक गणेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि डॉ० भगवान प्रसाद सिन्हा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को न केवल गणित और विज्ञान का गहन अध्ययन करना चाहिए बल्कि उन्हें साहित्य का भी गहन अध्ययन करना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि कुमार सर्वेश ने बताया कि छात्र-छात्राओं को सिर्फ परीक्षाओं में उच्चांक प्राप्त करना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हें सही ज्ञान हासिल करना चाहिए जो उनके व्यवहारिक जीवन में काम आ सके। इस अवसर पर अलौली के समाजसेवी रामतनिक मंडल, चिकित्सा सेवी डॉ० कुमार अमित, शिक्षा सेवी फुलेश्वर प्रसाद महतो एवं प्रोफेसर आजाद राठौर को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर स्कूल प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल में अधिकतम उपस्थिति के लिए शिक्षक राकेश कुमार रोशन एवं अजीत कुमार तथा शिक्षिका गीतांजलि राय को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल टॉपर के रूप में अनन्या बजाज एवं आदर्श छात्रा के रूप में शिक्षा कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिनमें कथक नृत्य, कश्मीरी नृत्य, गुजराती नृत्य, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी नृत्य, पिरामिड निर्माण, झांसी की रानी एवं महाभारत को मुख्य कार्यक्रमों के रूप में उपस्थित दर्शकों नेकाफी सराहना की। मंच संचालन आदर्श कुमार, धर्मवीर कुमार, नैंसी प्रिया, मान्यता कुमारी, सत्यम राज, अनन्या बजाज एवं अदिति राठौर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संस्कृत शिक्षक रामनंदन अज्ञानी ने स्वरचित मैथिली लोकगीत ”एहन करम किए कैलियै” प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम को सफल बनाने में गीतांजलि राय, मधु शर्मा, नेहा छेत्री, नंदिनी केसरी, गीतांजलि कुमारी, रुचिका केसरी, रूबी कुमारी, राकेश कुमार रोशन, गुड्डू गौहल, विष्णुदेव मधुकर, सुरेंद्र पासवान, जयप्रकाश राय आदि ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्रिया राज, नैन्सी प्रिया, मान्यता कुमारी, माहि, प्राची, अभिषेक, अनन्या बजाज, अश्मिता, पालक प्रिया, अनुष्का राज, दिव्या दर्शन, सृष्टि, राजनंदनी, अम्बिका, सचिन, अंशु, अतिशा, कार्तिक आदि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने किया।
