गंगा स्वच्छता अभियान के तहत विशेष जन जागरूकता रैली का आयोजन

गंगा स्वच्छता अभियान के तहत आज बांका जिले के नगर परिषद, बांका, नगर पंचायत अमरपुर, कटोरिया एवं बौसी में विशेष जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं गंगा नदी की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से निकाली गई।

रैली के दौरान स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण व जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। रैली में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत अमरपुर एवं बौसी के कार्यपालक पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजनों की सक्रिय भागीदारी रही।

इस अवसर पर नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में प्रतिदिन की तरह सफाई कार्य भी संचालित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता टीमों ने चौक-चौराहों, सड़क किनारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों की साफ-सफाई की। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now