स्पर्श गंगा टीम ने नगर निगम के साथ मिलकर किया स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित…..

नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्पर्श गंगा की टीम ने एक साथ, आज स्वच्छता कार्यक्रम करते हुए, बहनों के साथ सहायक नगर आयुक्त श्री संजय कुमार जी, अभिषेक वर्मा जी,रमेश भट्टेजा जी, नगर निगम के सफाई कर्मचारी तथा स्वच्छता प्रहरी उपस्थित रहे।

स्पर्श गंगा की सदस्य बहने सावित्री मंगला, हेमा बिष्ट,गीता कार्की, मितुशी,पुष्पा बुडाकोटि, प्रभा ,बृजेश, सुनीता, नीता , पुष्पा ऐंठनी,आरती, ममतेश चहल,नील कमल तृप्ति , दमयंती ,गुड्डी,कमला कैंथोला, आशा, अनीता, मंजू रावत, मितुशी आदि बहने उपस्थित रहे

Share
Now