जीपी-2 रेस में स्पेन के पेड्रो अकोस्टा की जीती, मैच देखने पहुंचे राजनेता से लेकर बॉलीवुड हस्तीयां….

स्पेन के पेड्रो अकोस्टा ने मोटो जीपी-2 रेस का खिताब अपने नाम किया है। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आज मोटी जीपी रेस का आयोजन किया गया था। इस रेस को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन समेत कई अन्य लोग पहुंचे।

मोटो जीपी रेस का फाइनल राउंड खतम हो गया। मोटो जीपी फाइनल में डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी पहली पंक्ति में रहेगी। रेस में अव्वल आने और पूर्व के नंबरों के आधार पर पोल पोजीशन पर रहने वाले मार्को बैसेकी पहली पंक्ति में होंगे।

वहीं, जॉर्ज मार्टिन और विश्व नंबर एक फ्रांचेस्को बन्याया भी पहली पंक्ति में रेस की शुरुआत करेंगे। दूसरी पंक्ति में डुकाटी के ही बाइक सवार लूका मारिनी और होंडा टीम के जॉन मीर पर सभी की निगाहें रहीं। मोटो जीपी के फाइनल रेस को सीएम योगी फ्लैग-ऑफ किया।

वहीं, मोटो-3 को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन हरी झंडी दिखाएंगे और मोटो-2 रेस को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम फ्लैग ऑफ किया।

Share
Now