सीएम योगी और उनके गुरु पर टिप्पणी कर फंसे सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया! पुलिस कार्रवाई ……

समाजवादी पार्टी प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता हीरो बाजपेई ने अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए बकायदा लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। अनुराग पर आरोप है कि उन्‍होंने एक निजी चैनल पर बहस के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्‍पणी की।

हीरो बाजपेई ने तहरीर में लिखा है कि अनुराग भदौरिया ने न सिर्फ सीएम और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के प्रति अमर्यादित टिप्‍पणी की बल्कि टीवी एंकर द्वारा आवाज बंद किए जाने और एतराज जताये जाने के बाद भी अमर्यादित टिप्‍पणी करते रहे। उन्‍होंने शरारतपूर्ण ढंग से और जानबूझकर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के नाम का गलत उच्‍चारण किया और लगातार करते रहे।

तहरीर में कहा गया है कि गोरक्षपीठ करोड़ों हिन्‍दुओं की आस्‍था और श्रद्धा का महत्‍वपूर्ण केंद्र है। अनुराग भदौरिया ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और ठेस पहुंचाने के उद्देश्‍य से ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ ऐसी अमर्यादित टिप्‍पणी की। उन्‍होंने हजरतगंज पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

Share
Now