नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसारा बम कांड को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया।पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त किया। घटनास्थल के पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ किया।विदित हो कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहसारा ग्राम में 28 नवंबर 2023 को सुनसान खंडहरनुमा मकान के पास बम विस्फोट में पांच बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जितेंद्र महतो की पत्नी माला देवी ने पुलिस पदाधिकारी को दिए बयान में बताया था कि उसकी पांच वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी के साथ मोहल्ले के नीतीश कुमार, सिंटू कुमार,मौसम कुमारी,अंकित कुमार आदि गांव के ही सुमित कुमार सिंह के खंडहरनुमा घर के सामने खेल रहे थे।इस घर में कोई नहीं रहता है।खेलने के क्रम में गेंद घर के अंदर चला गया।नीतीश गेंद निकालने घर के अंदर गया तो उसे एक टीन का डिब्बा दिखा जिसे भी गेंद के साथ ले आया।डब्बा खोलने के क्रम में जबरदस्त विस्फोट हुआ था जिसमें पांच बच्चे जख्मी हो गए थे।आनन फानन में सभी बच्चों को बेगूसराय इलाज के लिए भेजा गया था। बाद में बम स्क्वायड दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया था। लेकिन बाद में कोई भी आपत्ति जनक समान नहीं मिला था।इस कांड में एक की गिरफ्तारी भी हुई थी।मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
एसपी मनीष ने किया पहसारा बम कांड घटना स्थल का निरीक्षण
