कल CM अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे Sonu Sood – क्या सोनू सूद की होगी पंजाब की राजनीति में एंट्री?

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शुक्रवार सुबह अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात करेंगे.
  • सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान लोगों की निष्‍काम सेवा भाव के ल‍िये सोशल मीडिया में मसीहा बनकर सामने आये हैं.
  • सोनू सूद की केजरीवाल से कल होने वाली मुलाकात के कई राजनी‍त‍िक मायने भी न‍िकाले जा रहे हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मशहूर अभिनेता सोनू सूद की शुक्रवार को होने वाली मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि नई दिल्ली में कल सीएम अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद की मुलाकात होनी है।

हालांकि, इस मुलाकात किस विषय को लेकर है अभी इसपर अभिनेता या आम आदमी पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ कर जरुर देखा जा रहा है। 
अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुटी हुई है। इस कड़ी में सीएम केजरीवाल ने पूर्व मंत्री एवं शिअद (संयुक्त) के नेता सेवा स‍िंह सेखवां से मुलाकात कर उनको पार्टी ज्‍वाइन करवाई है। आम आदमी पार्टी को अभी पंजाब में किसी बड़े चेहरे की तलाश है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसी कई वजहे हैं जिसको लेकर यह कहा जा सकता है कि सोनू सूद के रूप में ‘आप’ की यह तलाश खत्म हो सकती है। 

पंजाब से आते हैं सोनू सूद

सोनू सूद खुद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं। जाहिर है अगर सोनू सूद को इस वक्त आम आदमी पार्टी अपने साथ लाने में कामयाब हो जाती है तो उनके नाम पर बगावत होने या विपक्ष की ओर से सवाल खड़ा करने की संभावना भी ना के बराबर रहेगी। मसीहा के तौर पर प्रचलित हो चुके सोनू सूद अगर आम आदमी पार्टी ज्वायन करते हैं तो उन्हें निश्चित तौर से पंजाब चुनाव में बड़ा चेहरा बनानकर उतारा भी जा सकता है। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि उन्हें आम आदमी पार्टी सीएम का चेहरा घोषित कर सकती है। 

Share
Now