बेंगलुरु से दिल्ली लौटते हुए सोनिया-राहुल के विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग! तकनीकी खराबी…..

विपक्षी एकता की दूसरी बड़ी बैठक आज बेंगलुरु में हुई. इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए. दो दिवसीय बैठक की अध्यक्ष्ता कांग्रेस ने की थी. इस बैठक के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी विमान के जरिए वापस दिल्ली लौट रहे थे. तभी उनके विमान में तकनीकी खराबी नोटिस की गई. इसके बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड हुई है.

भोपाल में इस वक्त मौसम भी खराब है तो दोनों नेता भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वे अब सामान्य इंडिगो की फ्लाइट से रात 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि बेंगलुरु में आज विपक्ष की बड़ी बैठक हुई है, जिसमें कि नए गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया गया है. इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हमने एक सवाल खुद से पूछा कि ये लड़ाई आखिर है किस के बीच में. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई BJP की विचारधारा के खिलाफ है. ये NDA और ‘INDIA’ के बीच की लड़ाई है. राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा धन चंद हाथों में जा रहा

विपक्ष के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A.

बीते दिन यानी 17 जुलाई को बैठक का पहला दिन अनौपचारिक था, जिसमें चर्चा के बाद डिनर का आयोजन हुआ था. इसके बाद आज औपचारिक बैठक हुई, जिसमें महागठबंधन के नाम पर विचार-विमर्श हुआ. बीती रात की बैठक में सभी दलों से नाम सुझाने के लिए कहा गया था और आज की बैठक के दौरान इन पर चर्चा की गई और आम सहमति से ‘INDIA’ नाम रखा गया.

बेंगलुरु में जुटे तमाम विपक्षी दलों की पूरी लिस्ट…

1- कांग्रेस

2- टीएमसी

3- जेडीयू

4- आरजेडी

5- एनसीपी

6- सीपीएम

7- सीपीआई

8- समाजवादी पार्टी

9- डीएमके

10- जेएमएम

11- आम आदमी पार्टी

12- शिवसेना (उद्धव गुट)

13- नेशनल कॉन्फ्रेंस

14- पीडीपी

15- आरएलडी

16- आईयूएमएल

17- केरल कांग्रेस (एम)

18- एमडीएमके

19- वीसीके

20- आरएसपी

21- केरल कांग्रेस (जोसेफ)

22- केएमडीके

23- अपना दल कमेरावादी

24- एमएमके

25- सीपीआईएमएल

26- एआईएफबी

बैठक में दो साल बाद मिले ममता और सोनिया गांधी

बेंगलुरु की बैठक में 26 दलों के नेता पहुंचे हैं. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इन दोनों ने एक दूसरे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और हालचाल जाना. इस दौरान राजनीतिक चर्चा भी हुई. समाचार एजेंसी के मुताबिक, ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच करीब दो साल के बाद ये मुलाकात हुई. इससे पहले ममता जुलाई 2021 में सोनिया गांधी से उनके आवास पर मिली थीं. दोनों नेताओं के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं.

Share
Now