अजान के वक्त लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में बजाए गाने, एसआई के खिलाफ….

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर लगातार विवाद जारी. इस बीच यहां के औरंगाबाद में अजान के वक्त एक एसआई ने जब तेज म्यूजिक में गाने बजाए तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मस्जिद में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ शहर के सातारा थाना क्षेत्र में अजान के समय रेलवे पुलिस के एसआई को लाउडस्पीकर पर गाना बजाना महंगा पड़ गया. शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लिया है, जिसके बाद एसआई के खिलाफ सातारा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पहचान किशोर गडप्पा मलकुनाईक के रूप में की गई है.

लोगों ने की थी शिकायत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गडप्पा सातारा परिसर की एक इमारत में रहता है. इमारत के पीछे एक मस्जिद है. अजान के समय आरोपी एसआई लाउडस्पीकर लगाकर जोरदार गाने बजा रहा था. इसको लेकर परिसर के लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में शिकायत की. शिकायत पर सातारा थाना के एसआई सोनवने ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. इसमें पुलिस ने पाया कि शाम की नमाज के वक्त एसआई गडप्पा लाउडस्पीकर पर गाने बजा रहा था. उसके बाद पुलिस ने गडप्पा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Share
Now