झगड़ा सुलझाना पुल‍िस को पड़ा भारी, आरोप‍ियों ने उन्हीं की कर दी प‍िटाई, वीडियो….

राजस्थान के धौलपुर ज‍िले में पुल‍िस का खौफ अब गायब सा द‍िख रहा है. ई-मित्र संचालक ने झगड़े के दौरान रास्ते से गुजर रही पुलिस को आवाज लगाईं तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को निबटाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.

राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट हुई है और उनका मोबाइल को भी तोड़ दिया गया है. घटना कस्बे के एसबीआई और पीएनबी बैंक के ठीक बीच में स्थित एक ई-मित्र केंद्र की गुरूवार की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़, जब ई-मित्र संचालक ने झगड़े के दौरान रास्ते से गुजर रही पुलिस को आवाज लगाईं तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को निबटाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.

इस दौरान पुलिस जवान ने जब मोबाइल से थाने में सूचना कर मदद मंगाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके मोबाइल को छुड़ा सड़क पर फ़ेंक दिया. यहां तक कि पुलिस जवानों के साथ जमकर हाथापाई की गई. 

सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया वीड‍ियो 

घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया ग्रुपों पर वायरल हुआ तो पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपितों को पकड़ कर थाने लाये. 

Share
Now