एसओजी शामली व कैराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब का कारोबार करने वाले अर्न्तराजीय गैंग…

थाना कैराना पुलिस एवं एसओजी शामली की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब का कारोबार करने वाले अर्न्तराजीय गैंग का पर्दाफाश, कब्जे से भारी मात्रा मे नकली शराब, रेपर, ढक्कन, होलोग्राम व अवैध शराब बनाने की सामग्री व बोतल पैकिंग मशीन बरामद किये गये, अवैध शराब व कुल माल की कीमत लगभग 20,00,000/- (बीस लाख) रूपये है, जिसके कारण अवैध शराब तैयार होने पर स्वास्थय/जान-माल की हानि के अलावा बाजारू कीमत से उत्तर प्रदेश सरकार को लगभग 60,00,000/- रूपये की राजस्व हानि होती ।

शामली पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनावो को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराये जाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण/बरामदगी/ तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस एवं जनपद की एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में सूचना पर हैदरपुर मार्ग पर बने सिचाई विभाग के पुल के नीचे बने ब्लाक से 01 अभियुक्त को भारी मात्रा मे नकली शराब, रेपर, ढक्कन, होलोग्राम सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके से 02 अभियुक्त फरार हो गये है । जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है ।

पूछताछ का विवरणः- प्रदीप पुत्र राजपाल ने पूछताछ मे बताया कि मैं अपने साथी महिपाल पुत्र श्याम सिंह ग्राम मतलौड़ा थाना मतलौड़ा जिला पानीपत के साथ मिलकर बाजिदपुर गाँव जो सोनीपत में है के जंगल में नकली शराब बनाने का काम करते थे । फिर एक बार हमारा माल पुलिस नें पकड़ लिया था। फिर यू0पी0 में विधानसभा चुनाव 2022 आ गया शराब की माँग ज्यादा बढ़ गयी थी । महिपाल पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम मतलौड़ा थाना मतलौड़ा जिला पानीपत हरियाणा चडीगढ से शराब लाकर मुझे देता था तथा मशीन, स्टीकर, लेबल व बारकोड की व्यवस्था प्रदीप पुत्र रमेश निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्लीपुर रोड सहारनपुर अपने साथियो के साथ करता था, जोकि सहारनपुर से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है। हम लोगो ने यह सोचा था कि यू0पी0 में ही जाकर यह अपमिश्रित शराब तैयार करायी जाये जिससे हमें जगह जगह चेकिंग का सामना नही करना पड़ेगा। इन रेपर स्टीकर व बारकोड़ को हम खाली बोतलों अद्धों व पव्वों में अपमिश्रित शराब तैयार कर भर देते है तथा ढक्कन लगाकर उसको मशीन से सील कर देते है तथा बोतल अद्धे व पव्वों के उपर स्टीकर, उ0प्र0 का लेबल लगाकर ढक्कन पर बारकोड़ लगा देते है । उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार अन्य राज्यो मे भी हम इस प्रकार की शराब की सप्लाई करते है। जिससे हमें भारी मुनाफा होता है। इस मुनाफे को हम आपस में बाँट लेते है । वह 26 जनवरी 2022 को थाना गागलहेड़ी सहारनपुर से जेल गया है । जो वर्तमान में जेल में है । हम यहाँ उ0प्र0 में हैदरपुर बन्दा यमुना के पास सिचाई विभाग के पुल के नीचे बने ब्लाक में नकली अपमिश्रित शराब बनाकर उनकों खाली बोतल अद्धों व पव्वों में भरकर ढक्कन लगाकर रख रहे थे । कुछ माल हमारा तैयार हो गया था । कुछ शेष था। जब हमारा माल अद्धें बोतल व पव्वो में रखा जाता है तो नजदीक किसी बिजली लाईन पर जंगल में केबल डालकर मशीन चलाकर हम ढक्कन को सील कर देते है तथा ढक्कन के उपर बारकोड लगा देते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-प्रदीप पुत्र राजपाल निवासी ग्राम वाजिदपुर संगौली थाना कुंडली जनपद सोनीपत हरियाणा ।

बरामदगी का विवरणः-
(1)- 396 बोतल 111-ACE अंग्रेजी शराब प्रत्येक बोतल की मात्रा 750 एम0एल0 For Sale in Chandigarh Only ।
(2)- 452 अद्धे ROYAL STAG व्हीस्की प्रत्येक अद्धे की मात्रा 375 एम0एल0 For Sale in UTTAR PRADESH Only ।
(3)- 2430 पव्वे फाईटर देशी शराब ।
(4)- 2800 पव्वे CRAZY ROMEO अंग्रेजी शराब प्रत्येक पव्वे की मात्रा 180 एम0एल0 For Sale in ARUNACHAL PRADESH Only ।
(5)- 300 पव्वे तोहफा देशी शराब प्रत्येक पव्वे की मात्रा 200 एम0एल0 उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिये ।
(6)- 42 पव्वे ROYAL STAG व्हीस्की के प्रत्येक पव्वे की मात्रा 180 एम0एल0 For Sale in UTTRAKHAND Only ।
(7)- 10000 ढक्कन शराब के बोतलो के ।
(8)- 12 अदद टैप गत्ते पैकिंग के लिये ढाई ईन्च ।
(9)- 1000 स्टीकर देशी शराब मिस इण्डिया ।
(10)- स्टिकर 2000 देशी शराब तोहफा ।
(11)- 9000 स्टीकर सीट में आर0एस0 की बोतल के आगे व पीछे के 10 स्टीकर ।
(12)-एक सीलींग मशीन हीट सीलर लोहे की लम्बाई करीब 3.5 फीट लम्बी जिसमें पैर से चालू करने के लिये पायेदान बटन व 02 मीटर केबिल लगी है ।
(13)- आधा ली0 कैमिकल एक प्लास्टिक की दो लिटर वाली बोतल मे लाल रंग का ।
(14)- 02 ली0 कैमिकल एक प्लास्टिक की दो लीटर वाली बोतल मे काला रंग का भरा हुआ ।
(15)- 200 ली0 रैक्टिफाईड/अपमिश्रित शराब। (16)- 4 बोरी गत्ते पैकिंग के लिये ।
(17)- 1900 खाली पव्वे प्लास्टिक के बरामद ।
(18)- 180 ACE खाली बोतल ।
(19)- 600 काँच की खाली अध्धे ।
(20)- एक मशीन लोहे की पेकिंग के लिये छोटी नीले रंग की लम्बाई करीब 2.5 फीट ।
(21) 02 एल्कोहलो मीटर काँच के गत्ते में ।
(22) 8450 बार कोड़ दो बण्डलों में ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-

  1. निरी0 पवन शर्मा प्रभारी एसओजी टीम जनपद शामली ।
  2. व0उ0नि0 राधेश्याम थाना कैराना जिला शामली ।
  3. उ0नि0 रविन्द्र चतुरवेदी थाना कैराना जनपद शामली ।
  4. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना कैराना जनपद शामली ।
  5. है0का0 राजू त्यागी एसओजी टीम जनपद शामली ।
  6. है0का0 नितिन मलिक एसओजी टीम जनपद शामली ।
  7. है0का0 सुरेश कुमार एसओजी टीम जनपद शामली ।
  8. है0का0 ओमपाल एसओजी टीम जनपद शामली ।
  9. का0 ललित थाना कैराना जनपद शामली ।
  10. का0 संजीव थाना कैराना जनपद शामली ।
  11. का0 नीरज कश्यप थाना कैराना जनपद शामली ।
  12. का0 योगेन्द्र थाना कैराना जनपद शामली ।
  13. का0 रोहित एसओजी टीम जनपद शामली ।
  14. का0 अनिल कुमार एसओजी टीम जनपद शामली ।
  15. का0 मनीष एसओजी टीम जनपद शामली ।
  16. का0 नितिन त्यागी एसओजी टीम जनपद शामली ।
Share
Now