सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट सुहैल डिज़ाइनर हुए फेसबुक पर वेरिफाइड, मिला ब्लू टिक!!

धामपुर मेटा ने 7 जून को भारत में वेरिफिकेशन सर्विस का विस्तार करने की घोषणा की, यह यूजर्स को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए देश में वेरिफिकेशन बैज प्राप्त करने की अनुमति देता है, इसमें इलिजिबल यूजर्स मेटा वेरिफाइड ले सकते है जो उन्हें एक ब्लू टिक और कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है, इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्ते भी राखी के जिसको पूरा करने पर ही आपको ब्लू टिक मिलता हैद्य

धामपुर के रहने वाले सुहैल डिज़ाइनर ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर व् सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट है जो पिछले कई वर्षो से अपनी बिज़नेस फर्म “प्रिंट मीडिया“ के माध्यम से इस क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे है, सुहैल बताते है के उनके हाल ही मे नेशनल इण्टरनेशनल आर्टिकल न्यूज में पब्लिश हुए थे व बिते दिनों मेटा पर ब्लू टिक के लिए आवेदन किया था जिसके लिए वो एलिजिबल हो गए और फेसबुक ने उनको फ्री वेरिफ़िएड करके ब्लू टिक दे दिया, सुहैल ने बताया के कुछ लोग पेड ब्लू टिक भी ले रहे। अगर आप फ्री वाले प्रोसेस में इलिजिबल है तो इस सर्विस का आप भी बेनिफिट ले सकते है इसके लिए कुछ प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। और बताया की मेटा के ये सर्विस आने के बाद भी बहुत से लोग असमंजस की स्तिथि में है के वो इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ऐसी यूज़र्स को फ्री और पेड ब्लू टिक दिलाने के लिए हम पूरी मदद करेंगे और अगर कोई पब्लिक फिगर, सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर्स और ब्रांड अकाउंट अनपेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज के लिए अप्लाई करना चाहे तो उसके लिए भी हम मद्द करेंगे!!

सुहैल ने ब्लू टिक के आवेदन की जानकारी देते हुए बताया की भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्लू टिक लेने के लिए आईओएस और एंड्रॉयड एप यूजर्स को पेड वालो के लिए कुछ फिस प्रति महीने देना होगा, इसके लिए सरकारी पहचान पत्र देना होगा, इसके अलावा ऐसे अकाउंट को खास सुविधाएं मिलेंगी जिनमें स्पेशल कस्टमर सर्विस मिलेगी, फिलहाल कस्टमर सपोर्ट अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे हिंदी के लिए जारी किया जाएगा। भारत में मेटा वेरिफाइड करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। कंपनी यूजर्स के पूर्व पोस्टिंग हिस्ट्री को भी वेरीफाई कर सकती है। इनके अलावा, किसी के पास यूजर के पास आधिकारिक सरकारी आईडी होनी चाहिए, जहां नाम और फोटो इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट से मेल खाते हों।
आपको बतादें कि सुहैल डिजनाइनर हाल ही में कई डिजिटल कैम्पैनिंग कर चुके है। और लोगो को बखूबी डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रमोट करते है। उनका सपना है 21 वीं सदी की इस टैक्लनोजी का सभी फायदा उठायें । इसके लिए हम उनके साथ और मदद के लिए तैयार है ।

Share
Now