चीन बॉर्डर पर बर्फ के बीच नजर आया हिम तेंदुआ ! कैमरे में हुआ कैद।कई दुर्लभ वन्य जीव भी….

भारत-चीन सीमा पर स्थित दारमा, व्यास, चौदास (डीबीसी) लैंडस्केप के दारमा घाटी में हिम तेंदुआ और थरवा पहली बार कैमरे में कैद हुए हैं। दारमा घाटी के 8-10 हजार फुट की ऊंचाई वाले गांवों में हिम तेंदुए और अन्य वन्य जीव नजर आने से द माउंटेन राइड के टीम सदस्यों में खुशी की लहर है।

धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में समय-समय पर दुर्लभ हिम तेंदुआ, रेड फॉक्स, हिमालयी थार, ब्लू शीप सहित अन्य की मौजूदगी होने की बात कही जाती थी लेकिन कोई प्रमाण नहीं था। द माउंटेन राइड के टीम लीडर जयेंद्र सिंह फिरमाल, दिनेश बनग्याल और सोमी सिंह की टीम दारमा घाटी के उच्च हिमालयी गांवों में पिछले छह सालों से हिम तेंदुआ और अन्य दुर्लभ वन्य जीवों की खोजबीन कर रहे थे।

Share
Now