बांका मे 23 जनवरी को आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल भागलपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, भागलपुर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संभावित आगमन को लेकर स्मार्ट विलेज बाबरचक का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त द्वारा सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण भवनों एवं स्थान के पास सड़क के किनारे साइन बोर्ड लगाने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारीयों को दिया गया। उनके द्वारा कार्य की प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु वहां उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। आयुक्त भागलपुर द्वारा बाबरचक स्मार्ट विलेज में चल रहे सभी योजनाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाई गई त्रुटियों का निराकरण करने हेतु वहां उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के नामांकन और पठन-पाठन का उनके द्वारा जायजा लिया गया। जिन आवास में गृह प्रवेश नहीं कराया गया है उनका शेष कार्य पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द गृह प्रवेश करने हेतु निर्देशित किया गया। तालाब के कार्य की धीमी प्रगति को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा ओढ़नी डैम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पर किए जा रहे कार्य प्रगति का समीक्षा की गई और वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ , बांका ।

Share
Now