छोटे शहर के लड़के ने कर दिया कमाल, जानिए कैसे बनाई स्टार्टअप कंपनी क्रेडएवेन्यु….

Deoghar, (Jharkhand):- कहते हैं, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती हैं, देवघर के गौरव ने बनायी कंपनी, चार शहरों में हैं 700 कर्मी, 100 बिलियन से अधिक ट्रांजेक्शन वैल्यू की योजना:
छोटे शहर का लड़का, देवघर के गौरव ने स्टार्टअप कंपनी क्रेडएवेन्यु बनायी है. इस कंपनी के संस्थापक और CEO खुद गौरव हैं. गौरव का कंपनी 4 शहरों में फैला है, गौरव ने खुद की बनायी कंपनी क्रेडएवेन्यु, देवघर निवासी जाने-माने चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार के पुत्र गौरव ने क्रेडएवेन्यू नामक कंपनी बनायी है, चेन्नई मुख्यालय वाली कंपनी क्रेडएवेन्यू के संस्थापक और सीईओ खुद गौरव कुमार ही हैं. भारतीय कॉर्पोरेट ऋण बाजार में अगले पांच वर्षों में व्यापार को 100 बिलियन से अधिक के लेनदेन मूल्य (ट्रांजेक्शन वैल्यू) और 350 मिलियन के करीब के राजस्व तक ले जाने की योजना बना रहा है.

यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टूल्स का उपयोग करके आधुनिक डेटा विश्लेषण तकनीकों का व्यापक रूप से उपयोग कर रही है. चेन्नई, बैंगलोर, दिल्ली और मुंबई में 700 से अधिक कर्मचारी इस कंपनी में काम कर रहे हैं, वही क्रेडएवेन्यू का मूल्यांकन सितंबर 2021 में 410 मिलियन डॉलर (3300 करोड़ रुपये) से बढ़कर मार्च 2022 में 1.3 बिलियन डॉलर (दस हजार करोड़ रुपये) हो गया है. कंपनी ने यह गठन के 18 महीने के भीतर ही हासिल किया है.

बताते चलें, निजी रूप समर्थित इस कंपनी का स्टार्टअप एक बिलियन (लगभग 8 हजार करोड़ रुपये) से अधिक है. इसलिए इसे प्रतिष्ठित यूनिकॉर्न का दर्जा दिया गया है. क्रेडएवेन्यू 2022 की देश की 10वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है. बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड 2020 गौरव ने हासिल की थी, उसके पास 15 साल के करियर के दौरान इस व्यवसाय को बदलने के अपने जुनून के साथ भारतीय ऋण बाजार में एक लंबा अनुभव है.

बता दे, जहां गौरव ने स्कूली शिक्षा देवघर के संत फ्रांसिस से पूरी की. इसके बाद भूगोल से स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की, इसके बाद में इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद से एमबीए किया. गौरव कुमार ने विड्राॅल कैपिटल के सह-संस्थापक होने से पहले,नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी के साथ-साथ नॉर्दर्न आर्क इन्वेस्टमेंट एडवाइजर सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया, क्रेडएवेन्यू 2,300 से अधिक इंस्टीट्यूशनल बॉरोअर, 2,000 से अधिक रिटेल हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल, इंस्टीट्यूशनल लेंडिंग टच पॉइंट्स और बीस लाख से भी ज्यादा एंड पाईंट रिटेल बॉरोअर हैं. उनकी माता ज्योत्सना सिंह हाउस वाइफ हैं. गौरव का ननिहाल घर सारठ के वामनगामा है!

रिपोर्ट- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now