बांका। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर श्रम अधीक्षक द्वारा गठित धावादल ने बाराहाट बाजार में गहन जांच अभियान चलाया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बाराहाट, अनीता कुमारी ने किया। धावादल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बांका राम दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमरपुर राहुल कुमार और चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्य बुरहान कौशर, मुक्ति निकेतन कटोरिया से बबन कुमार सिंह एवं ब्रजेश कुमार सिंह शामिल थे।
अभियान के दौरान बाराहाट बाजार स्थित सभी मोटर गैरेज, मिष्ठान भंडार और किराना स्टोरों की गहन जांच की गई। इस कार्रवाई में मोटर गैरेज एवं होटल दुकान से दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। बाल श्रमिक को तुरंत बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसके पुनर्वास और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।
इस कार्रवाई के तहत बाल श्रमिक को नियोजित करने वाले नियोजक के खिलाफ बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन भी दिया गया। यह अभियान बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और समाज में बाल अधिकारों के संरक्षण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बाल श्रम से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करें ताकि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा सके। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
