यह भारतीय रेलवे है साहब अभी भी धक्का देना पड़ता है इंजन को ! बरेली का वीडियो वायरल…..

उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रेन को धक्का लगाए जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग इंजन को धक्का लगा रहे हैं. इस बारे में रेलवे का कहना है कि यह एक टावर वैगन (रेलवे के निरीक्षण यान) है, जिसमें कुछ खराबी आ गई थी, इसके बाद वैगन में रेलवे कर्मियों ने धक्का लगाकर आगे बढ़ाया. यह मामला बरेली जंक्शन के फ्लेटफॉर्म नंबर एक का है.

इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ”आपने बस-जीप को धक्का लगाने वाला वीडियो देखा होगा, लेकिन पहली बार ट्रेन को धक्का लगाते हुए बरेली के जंक्शन का वीडियो सामने आया है.”

इस बारे में रेलवे के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि जो वीडियो बरेली जंक्शन का वायरल हो रहा है, उसमें कुछ लोग धक्का लगाते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, वह टावर वैगन है. वैगन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण वह स्टार्ट नहीं हो पा रहा था. इसी की वजह से लोगों ने उसे धक्का लगाकर प्लेटफॉर्म से हटा दिया था, जिससे आने वाली ट्रेनों को परेशानी न हो.

DGM बोले- यह टावर वैगन है, इससे रिपेयरिंग का काम होता है

डीसीएम ने कहा कि इस बारे में इंजीनियर डिपार्टमेंट से बात भी हुई है. यह ट्रेन का डिब्बा नहीं है, यह टावर वैगन है. इससे इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में रिपेयरिंग का काम होता है. इसमें कुछ प्रॉब्लम आ गई थी.

उन्होंने कहा कि वैगन को उस जगह से हटाना था, क्योंकि दूसरी ट्रेन आने में ऑब्स्ट्रक्शन हो रहा था. इसके 2 तरीके होते हैं या तो इंजन हायर किया जाता है या बुलाया जाता है, जिससे वैगन को खींचकर कहीं सुरक्षित जगह रखा जाता है. इसके अलावा इसको मैनुअल ही थोड़ी दूर जाना था.

Share
Now