साहब हमको पत्नी दिला दीजिए..सर्दी का मौसम आ गया है, पत्र लेकर थाने पहुंचा युवक…

उत्तर प्रदेश के कासगंज से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां रहने वाले नीरज यादव शादी न हो पाने की वजह से थाने जा पहुंचा। सोशल मीडिया में यह मामला खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, नीरज यादव कासगंज के अमांपुर थाना क्षेत्र के बनूपुरा गांव का रहने वाला है। नीरज शनिवार को शिकायती पत्र लेकर थाने जा पहुंचा। नीरज का शिकायती पत्र पढ़कर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि साहब हमको पत्नी दिला दीजिए, हम रोटी के लिए परेशान हैं, सर्दी का मौसम भी आ गया है। इतना ही नहीं नीरज ने इस मांग को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी पहुंचाया जाए।

पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि नीरज के घर वाले उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। 40 साल की उम्र होने के बावजूद शादी न होने से वह काफी परेशान है।

जब पुलिस ने यह अजीब प्रकरण देखा तो पुलिस कर्मी भी भोंचक्के रहे गए। पुलिस ने युवक से बातचीत की। वह एक ही बात पर अड़ा था कि मेरी शादी करा दो। फिर क्या था पुलिस हैरान रह गई और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए फिर युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

युवक मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था। वह शादी कराने के लिए तहरीर लेकर आया था। परिजनों को बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया। यतींद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमांपुर

Share
Now