• हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने इज़रायल को चेतावनी देते हुए कहा कि सिनवार की शहादत खाली नहीं जाएगी और इससे उनके बदले की भावना और मजबूत होगी।
इज़रायल ने हमास के चीफ याह्या सिनवार की हत्या करके मिडिल ईस्ट में पहले से जारी तनाव को और बढ़ा दिया है। इस घटना पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और याह्या सिनवार को शहीद कहा किया है। ईरान ने कहा है कि शहीद सिनवार के अंतिम क्षण युवाओं और बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने इस हत्या की निंदा करते हुए कहा, “इस घटना से हमारे बदले की आग और तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ईरान मिशन ने कहा, “जब तक इज़रायल का कब्जा और आक्रमण जारी रहेगा, प्रतिरोध चलता रहेगा। शहीद कभी मरते नहीं, बल्कि वे हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहते हैं”
इज़रायली रक्षा बल (IDF) ने बुधवार को घोषणा की हमने याह्या सिनवार को मार गिराया, उन्हें 7 अक्टूबर 2023 को इज़रायल पर हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा था।