कल रिहा हो जाएंगे जेल में बन्द सिद्धू! सजा पूरी होने से पहले कैसे छूट रहे हैं सिद्धू जाने……

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को जेल से रिहा हो जाएंगे. सिद्धू के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने भी न्यूज एजेंसी से उनकी रिहाई की पुष्टि की है.

सिद्धू को पिछले साल तीन दशक पुराने रोड रेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी. सिद्धू इस समय पटियाला जेल में बंद हैं.

उनके वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि पंजाब प्रिजन रूल्स के अनुसार अगर किसी कैदी का बर्ताव अच्छा होता है तो उसे समय से पहले रिहा किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सिद्धू को शनिवार को रिहा किया जा सकता है.

पर समय से पहले कैसे?

दरअसल, सजा खत्म होने से पहले रिहाई मिलना कैदी के बर्ताव पर निर्भर करता है. अगर कैदी का बर्ताव अच्छा रहता है, तो उसे समय से पहले रिहाई मिल जाती है.

अगर किसी कैदी का बर्ताव अच्छा रहता है तो हर महीने 5 से 7 दिन उसकी सजा कम होती जाती है. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को भी इसी आधार पर समय से पहले रिहा कर दिया गया था, क्योंकि जेल में अच्छा बर्ताव था. संजय दत्त 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में पुणे के येरवदा जेल में बंद थे.

Share
Now