पंजाब में कांग्रेस पार्टी के भीतर मचा घमासान अभी पूरी तरह से थमा नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य सरकार को ही निशाने पर लिया था. अब आज उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों के बीच गिले-शिकवे दूर हो गए हैं. चंडीगढ़ के पंजाब भवन में दोनों के बीच की मुलाकात चल रही है. चंडीगढ़ के पंजाब भवन में चल रही सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच इस मुलाकात में उन सभी मुद्दों पर बातचीत हो रही है, जिसको लेकर सिद्धू नाराज हैं और जिस वजह से उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.
सिद्धू और चन्नी की मुलाकात, सुलह का फॉर्मूला तैयार….
