चतरा राइफल क्लब राँची के निशानेबाज़ ने D.A.V ज़ोनल चैंपियनशिप में टॉप स्कोरर और डबल गोल्ड मेडलिस्ट रही अदिति और मान्या कुमारी

चतरा राइफल क्लब राँची के निशानेबाज़ो DAV ज़ोनल चैंपियनशिप किए अपने नाम, आज राँची के DAV हेहल school में ज़ोनल चैंपियनशिप समापन हुआ जिसमें चतरा राइफल क्लब राँची के खिलाड़ियों ने मेडल के साथ नेशनल क्वालीफाई कर लिये है। अब ये सारे खिलाड़ियों DAV नेशनल दिल्ली जाएँगे
खिलाड़ियों का नाम और उपलब्धि

HighLights

  1. अदिति महिमा टॉप स्कोरर और डबल गोल्ड मेडल
  2. ⁠मान्या कुमारी गोल्ड और सिल्वर मेडल
  3. यसीका किंगर एक गोल्ड
  4. वैश्विक सिंह राठौड़ गोल्ड और सिल्वर
  5. अर्णव कुमार ब्रोंज मेडल ला सभी खिलाड़ी नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिये है

ये सब खिलाड़ियों का मेडल कोच नीतीश सर का देन है ।जो पहले और आज खिलाड़ी भारत के कोने कोने में अपने ज़िला का नाम रौशन कर रहे है । आगामी चैंपियनशिप CBSC, खेलों झारखंड , ईस्ट ज़ोनल और SGFI चैंपियनशिप खेल की तैयारी में नीतीश सर ज़ोर शोर से लगे है और उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी अपना परचम लहरायेंगे।

Share
Now