बजट सत्र पर शिवसेना नेता संजय राउत का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार हमेशा गरीबों…

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज चौथी बार बजट पेश करेंगी। पहले की तरह इस बार भी बजट से सभी को काफी उम्मीदें हैं। बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों का बजट सत्र में स्वागत किया। मोदी ने कहा कि बजट सत्र में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है।

वहीं बजट सत्र के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र पर निशाना साधा है। राउत ने इस दौरान कहा कि जब भी उनका बजट पेश होता है सरकार गरीबों का हिस्सा काट देती है।

दरअसल, गोवा में संजय राउत ने कहा कि बजट तो हर वर्ष आता है लेकिन बजट में ग़रीब, मध्यम वर्गीय लोगों को क्या सहूलियत मिलती हैं ये देखना होगा क्योंकि जब भी उनका बजट पेश होता है तो सरकार के दो-चार उद्योगपति दोस्त का हिस्सा गर्म करने के लिए सरकार ग़रीबों का हिस्सा काट देती है।

बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले कहा कि बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं। आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं। यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है।

Share
Now