जयपुर
वार्ड 23 बन्दा बस्ती बडे र्पाक में नगर निगम हेरिटेज के द्वारा पार्षद कोटे से बाउंड्री वॉल कारपेट घास बड़े बड़े पौधे लगाए गए और आज एनजीओ हेरिटेज निगम आंगनवाड़ी स्थानिय सहयोग के माध्यम से छोटे पेड़ लगाने का काम पूरा किया गया
जिसमें हाजी नवाब अली चिराणियां पूर्व सीनियर पार्षद / जायदा बानो चिराणियां पार्षद वार्ड 23 / लोकेश जी AEN हेरिटेज / जितेन्द्र जी CSI/सतीश जी SI/जरीफ अनुसारी बहादुर खान हाजी याकुब खां वहीद भाई यासीन भाई सुमन जयसवाल लक्ष्मी जी प्रिया जी शर्मिला जी रीता जी शकील भाई ..
नवाब भाई कल्लन भाई महमूद भाई जाकिर भाई नफीस अंसारी दानिश देश वाली हाजी नूरुद्दीन भाई सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एनजीओ कार्यकर्ता सायरा जी एवं उनकी पूरी टीम एवं वार्ड नंबर 23 के स्थानीय निवासी उपस्थित रहे !!