71 की उम्र में यंग एक्टर्स को मात देते हैं शरत सक्सेना, खलनायक बन जीता ..

खलनायक की भूमिका हो, कॉमेडी हो या फिर इमोशन मशहूर अभिनेता शरत सक्सेना ने हर किरदार को बड़ी ही बखूबी से फिल्मी पर्दे पर उतारा है।

17 अगस्त 1950 को मध्य प्रदेश के सतना जिले में शरत सक्सेना का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती  शिक्षा भोपाल से ही की, लेकिन उसके बाद इंजीनियरिंग करने के लिए वो जबलपुर आ गए।

मुंबई आकर किया संघर्ष

शरत सक्सेना का फिल्मी सफर बिलकुल भी आसान नहीं रहा है। अपनी इंजीनियरिंग पूरा करने के बाद वह अपनी आंखो में कई सपने संजोए साल 1972 में मुंबई आ गए।

हालांकि कई कलाकारों की तरह ही उन्हें भी फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने के लिए एक कड़ा संघर्ष करना पड़ा। इसके बावजूद शरत सक्सेना ने कभी भी हार नहीं मानी और आखिरकार कड़े परिश्रम के बाद उनकी मेहनत रंग लाई।

Share
Now