शरद पवार का केंद्र पर निशाना- जानिए CBI-ED-NCB को लेकर क्या कहा….

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर सीबीआई-एनसीबी और ईडी का गलत तरह से इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया है. उनकी नजरों में केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ उन राज्यों में सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल कर रही है, जहां पर उनकी सरकार नहीं है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर सीबीआई-एनसीबी और ईडी का गलत तरह से इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया है. उनकी नजरों में केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ उन राज्यों में सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल कर रही है, जहां पर उनकी सरकार नहीं है.

पवार के मुताबिक केंद्र गैर-भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने का काम कर रहा है. जांच एजेंसियों के द्वारा सिर्फ डराने का काम हो रहा है. लेकिन इस सब के बावजूद भी शरद पवार ने जोर देकर कहा है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार अपने पांच साल पूरा करेगी. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वे दोबारा महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं.

Share
Now